स्वतंत्र बोल
दुर्ग 10 जनवरी 2025: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगपुरा स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम ने X पर लिखा, आज माननीय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दुर्ग जिले के नगपुरा स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में 23वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, शर्मा , कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम , विधायक एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।ट्रिपल मर्डर : पत्रकार के मां, पिता और भाई की बेरहमी से हत्या..
|| जय जय पार्श्वनाथ ||
आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ दुर्ग जिले के नगपुरा स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में 23वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस… pic.twitter.com/S8fTCYWsEc
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 10, 2025
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।