स्वतंत्र बोल
रायपुर 22 मार्च 2025: थाना गुढियारी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मिराज पेट्रोल पंप के पास पुराने खंडहर (कलिंग नगर, गुढियारी) में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी, जहां एक युवक प्लास्टिक की बोरी में शराब रखे मिला।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राज नायक (25 वर्ष), निवासी खालबाड़ा, मिराज पेट्रोल पंप के पास, थाना गुढियारी, रायपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी मसाला शराब (कुल कीमत ₹3,520) जब्त की। मामले में थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 182/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी- राज नायक पिता राजेश नायक उम्र 25 वर्ष साकिन- खालबाडा मिराज पेट्रोल पम्प के पास, थाना गुढियारी जिला रायपुर।
सामान्य सभा की बजट बैठक 28 मार्च को, प्रश्नकाल के बाद होंगे अहम फैसले

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।