महाराष्ट्र को मिलेगा एक और नया डिप्टी सीएम, संजय राउत के दावे ने मचाई खलबली….
स्वतंत्र बोल
महाराष्ट्र, 24 जनवरी 2025: शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत के एक बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी मचा दी है। संजय राउत ने महाराष्ट्र को एक और नया डिप्टी सीएम मिलने का दावा किया है। उद्धव ठाकरे के सांसद ने दावा किया कि महाराष्ट्र में अब दो नहीं तीन उप मुख्यमंत्री होंगे। नया डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना से होगा।
संजय राउत ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “ये लाचार और डरपोक लोग हैं। ये ईडी-सीबीआई के डर से भाग गए थे। मोदी-शाह इनको भी नहीं छोड़ेंगे। जल्द ही महाराष्ट्र को नया डिप्टी सीएम मिलने वाला है और वह शिंदे की पार्टी से ही होगा। बस देखते रहिए क्या होता है।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।