स्वतंत्र बोल
दिल्ली ,11 जनवरी 2025 : कोरोना जैसे HMPV वायरस का भारत (India) में संक्रमण बढ़ते जा रहा है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस धीरे-धीरे देश के कई राज्यों में पहुंच चुका है. ताजा मामला असम (Assam) से सामने आया है. डिब्रुगढ़ (Dibrugarh) में 10 महीने का बच्चा संक्रमित मिला है, जिसे डिब्रूगढ़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की स्थिति सामान्य है. चिंता की कोई बात नहीं है.
WhatsApp Group
|
Join Now |
Facebook Page
|
Follow Now |
Twitter
|
Follow Us |
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
शनिवार को असम में सामने आए एचएमपीवी वायरस के साथ देश कुल 15 केस हो गए है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को 4 दिन पहले सर्दी-जुकाम के लक्षणों के कारण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.अब तक सबसे ज्यादा गुजरात में 4 संक्रमित मरीज मिले है. गुरुवार को 3 तथा शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात एक-एक मामले सामने आए थे. वहीं महाराष्ट्र में भी अब तक 3 केस सामने आए थे.
इन राज्यों से सामने आए मामले
देश में गुजरात, महराष्ट्र के अलावा HMPV के कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, यूपी, राजस्थान, असम और बंगाल में एक-एक केस सामने आया है. HMPV केस बढ़ता देख कई राज्यों ने अपने राज्यों में सर्तकता के मद्देनजर गाइडलाइन जारी कर दिया है. पंजाब, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
बच्चों में मिल रहे लक्षण
HMPV संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे ही लक्षण सामने आया है. इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है. इनमें 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
केंद्र सरकार कर रही निगरानी
चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच इमरजेंसी जैसे हालात बनने की बात सामने आ रही थी. जिसे देखते हुए भारत सरकार ने 4 जनवरी को जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की मीटिंग की थी. बैठक के बाद सरकार ने कहा था कि सर्दी के मौसम में फ्लू जैसी स्थिति असामान्य नहीं है. चीन के मामलों पर भी नजर रखे हुए हैं और सरकार इनसे निपटने के लिए तैयार है.
सिक्किम सरकार ने जारी की गाइडलाइन
चीन में एचएमपीवी के संक्रमण को देखते हुए सिक्किम सरकार ने स्थिति को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है. सिक्किम चीन के साथ लगभग 200 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, क्योंकि यह उत्तर और पूर्वोत्तर में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से घिरा हुआ है.ILT20 के पहले मैच में एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स की होगी भिड़ंत, जानिए लीग का पूरा शेड्यूल

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।