किसान को धमकी देने वाले युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष को मिला नोटिस

रायपुर 25 जून 2023: बिलासपुर में जमीन पर कब्जे के लिए किसान को हड़काने वाले युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर कार्रवाई की तैयारी है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने शेरू असलम को नोटिस जारी कर घटना पर 24 घंटे के भीतर लिखित में जवाब मांगा है।

बता दें कि मोपका, बिलासपुर के एक किसान उमेंद्र साहू को जमीन पर कब्जे को लेकर युवा कांग्रेस बिलासपुर शहर अध्यक्ष शेरू असलम के धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वीडियो को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए थे। आरोप-प्रत्यारोप के बीच युवा कांग्रेस की हो रही छीछालेदर पर अब जाकर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने शेरू असलम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सरकार को हाईकोर्ट ने किया नोटिस जारी, अर्जेंट हियरिंग के लिए लगी थी याचिका

error: Content is protected !!