Raipur Raj Bhawan में योग शिविर, राज्यपाल हुए शामिल

Raipur Raj Bhawan में योग शिविर, राज्यपाल हुए शामिल

स्वतंत्र बोल
रायपुर 21 जून 2024: 
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन Governor Biswabhushan Harichandan आज राजभवन मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस International Yoga Day के अवसर पर आयोजित योग शिविर मेे शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करता है। ध्यान और योग से मानसिक शांति मिलती है। जिससे समाज में सकारात्मकता बढ़ती है। यह शरीर के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रखता है और हमें बीमारियों से बचाता है। अगर कोई किसी बीमारी से पीड़ित है तो उसके इलाज के लिए नियमित योग कारगर है।

राज्यपाल ने कहा कि योग हमारे शरीर और मन, विचार और क्रिया, मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। यह स्वास्थ्य और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करता है। योग सिर्फ व्यायाम नहीं है बल्कि यह स्वयं के साथ-साथ दुनिया और प्रकृति के साथ एकत्व की भावना लाती है। उन्होंने कहा कि योग हमारी जीवनशैली में बदलाव लाकर और प्राकृतिक बदलावों के जरिए शरीर को स्वस्थ बनाने में मददगार साबित होता है। योग न केवल हमें स्वस्थ रहने में मदद करता है बल्कि इसकी मदद से हमारे आचरण, विचार और व्यवहार में भी बदलाव आता है। यह वास्तव में हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे देश की योग विद्या को आज वैश्विक मान्यता मिली है।

कार्यक्रम में योग आयोग से आए हुए प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने उत्साह पूर्वक योगाभ्यास किया। राज्यपाल ने योग आयोग के प्रशिक्षको को राजकीय गमछा, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।जिला पंचायत की बैठक में नहीं पहुंचे तीन अफसर, नोटिस जारी

error: Content is protected !!