रायपुर 4 जुलाई 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल में डोम से तिरपाल चढ़ाते वक्त मजदूर नीचे गिर गया। जिसे गंभीर चोटें आई है। मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि, 7 जुलाई को पीएम मोदी रायपुर दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर साइंस कॉलेज ग्राउंड में तैयारियां जोरो पर है। इसी कार्यक्रम की तैयारी में जुटा एक मजदूर डोम के ऊपर से फिसल कर गिर गया। जिसके पैर और कंधे में चोटें आई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद बीजेपी नेताओं ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, सभा स्थल में बरसते पानी के बीच डोम में मजदूर काम कर रहा था. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।
PM मोदी शहडोल में करेंगे आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।