पुटु के लिए जंगल गई महिलाओं को हाथी ने कुचला, दोनों की मौत

कोरबा 10 सितम्बर 2023: जिले में हाथियों का आतंक जारी है. इस बार एक दंतैल हाथी ने 2 महिला की जान ले ली. साथ ही 2 को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास को लोगों ने घायलों को डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि, कटघोरा वनमण्डल के चोटिया डंप एरिया में हाथियों का उत्पात जारी है. ऐसे में 2 महिलाओं की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, महिलाएं पुटु लेने गई थी. इसी दौरान दंतैल हांथी ने अपना शिकार बनाया. ग्रामीणों का कहना है कि, केंदई और ऐतमा नगर रेंज में 41 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. झुंड से बिछड़े हाथी ने घटना को अंजाम दिया है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है.

हाथी के हमले से खेत में काम कर रहे ग्रामीण की मौत, एक घायल

error: Content is protected !!