कोण्डागांव 21 जुलाई 2023: कोण्डागांव से इलाज के लिए विशाखापटनम जाने की कहानी आपने अक्सर सुनी होगी, लेकिन इसके विपरीत सुनने पर आपको आश्चर्य होगा। विशाखापट्टनम की एक पशु प्रेमी ने अपनी पालतू बिल्ली को कोण्डागांव पशुचिकित्सालय में भर्ती कराया।विशाखापट्टनम में रहने वाले पशु प्रेमी साई अंकिता ने नसबंदी का ऑपरेशन कराकर अपनी पालतू बिल्ली का अंडाशय और गर्भाशय निकाला। के साई अंकिता ने बताया कि कोण्डागांव पशु चिकित्सालय में किए गए कई सफल शल्यक्रियाओं की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया और अपने मित्रों से मिली, इसलिए उन्होंने कोण्डागांव में अपनी बिल्ली की सर्जरी करवाने का फैसला किया।
अंकित ने बताया कि उन्होंने बिल्ली की सर्जरी करने के लिए डॉक्टर से संपर्क करने में समय लिया। डॉ. ढालेश्वरी और डॉ. दीपिका सिदार ने सफलतापूर्वक शल्यक्रिया की। पशु परिचारक गौ कुमारी और पल्लवी पटेल ने सर्जरी के दौरान मदद की। संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, रायपुर और कलेक्टर दीपक सोनी ने सफल सर्जरी के लिए टीम को बधाई दी। कोण्डागांव पशु चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. नीता मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम सीमित संसाधनों में क्षेत्र के पशुपालकों को अच्छी पशुचिकित्सा और नवीन पशुपालन प्रदान करती रहती है। उपसंचालक डॉ. शिशिरकांत पांडे ने सर्जरी की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।