स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, प्रदेश में कुल 7 पॉजिटिव केस
स्वतंत्र बोल
बिलासपुर 09 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. बिलासपुर में एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत का मामला सामने आया है. महिला मरीज का अपालो अस्पताल में बीते 5 दिनों से इलाज जारी था. इलाज के दौरान ही आज शुक्रवार को पीड़ित महिला की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, महिला की तबीयत खराब होने पर कोरिया जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे अपोलो रेफर किया गया था. इसके बाद महिला को 4 अगस्त को पीड़ित महिला को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों की जांच में महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दिए, इसकी जांच की गई तो महिला स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद महिला मरीज को वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया था. वहीं आज उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बता दें, स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले 9 मरीजों का H1N1 टेस्ट किया गया था, जिनमें से 7 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. इन मरीजों में 4 बिलासपुर शहर के हैं. वहीं 2 मरवाही और एक जांजगीर-चांपा से हैं. 2 अन्य स्वाइन फ्लू जांच में निगेटिव मिले हैं.सीएम साय के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला गिरफ्तार, राजस्थान से पुलिस ने दबोचा
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।