छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से नक्सलवाद खत्म करेंगे बंगाल मॉडल लागू करेंगे क्या? TMC सांसद के सवाल पर अमित शाह ने ली चुटकी, सदन में लगे जमकर ठहाके

छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से नक्सलवाद खत्म करेंगे बंगाल मॉडल लागू करेंगे क्या? TMC सांसद के सवाल पर अमित शाह ने ली चुटकी, सदन में लगे जमकर ठहाके

स्वतंत्रबोल
नई दिल्ली 06 अगस्त 2024:
 लोकसभा में शनिवार को एक बार फिर नक्सलवाद का मुद्दा गूंजा। छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में हो रहे लगातार एनकाउंटर के संबंध में अपनी बात रखते हुए टीएमसी सांसद सौगत राय ने पश्चिम बंगाल के मॉडल को देश के अन्य राज्यों में लागू करने की मांग की। हांलाकि केंद्रीय गृहमंत्री ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी राज्य वहां के मॉडल को लागू करना नहीं चाहेगा।

दरअसल, दमदम लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद सौगत राय ने नक्सलवाद के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों से लगातार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती है। लगातार कोशिशों के बाद भी नक्सवाद खत्म नहीं हो रहा है। पश्चिम बंगाल में भी नक्सलवाद और उग्रवाद हुआ, लेकिन वहां ममता बनर्जी की सरकार ने जबदस्त विकास का काम किया और वहां नक्सलवाद और उग्रवाद खत्म हो गया। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से पूछा कि क्या आप पश्चिम बंगाल सरकार की नीतियों का अध्ययन करेंगे और वहीं नीति छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में लागू करेंगे।

टीएमसी सांसद के सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यदि कोई राज्य अच्छा काम करें और उसके उदाहरण को दूसरे राज्यों और पूरे देश में लागू करने में मोदी सरकार कोई परहेज नहीं है। लेकिन मैं मानता हूं कि कोई राज्य नहीं चाहेगा कि पश्चिम बंगाल का मॉडल वहां लागू किया जाए।छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को कल मिल सकती है रक्षाबंधन की सौगात, साय कैबिनेट की बैठक में DA बढ़ोतरी पर लग सकती है मुहर

error: Content is protected !!