छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का होगा नियमितीकरण? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन में दिया जवाब
स्वतंत्रबोल
रायपुर 27 जुलाई 2024: देशभर में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा गरमाते जा रहा है, जिसके लिए कर्मचारी लगातार आंदोलनरत हैं। वहीं दूसरी ओर अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के भी वेतनवृद्धि और नियमितीकरण की मांग जोर पकड़ने लगी है। हालांकि कई राज्यों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सैलरी में इजाफा हुआ है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के नियमितीकरण को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब दिया है।
दरअसल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन के कई सदस्यों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के वेतनमान, रिक्त पद सहित कई अन्य मुद्दों पर प्रश्न लगाया था, जिसका मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब दिया है। विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्न पूछा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के प्रदेश भर में कितने पद स्वीकृत रिक्त व भरे हुए हैं? रिक्त पदों की पूर्ति कब तक की जाएगी?
धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में मंत्री राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के कुल 52436 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 51053 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 1383 पद रिक्त हैं। वहीं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 47436 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 45210 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। जबकि 2226 पदों पर भर्ती की जानी है। हालांकि मंत्री राजवाड़े ने ये भी कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती की समय सीमा नहीं बताई जा सकती है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।