जब हाथो में कटोरा लेकर मंत्री से नौकरी मांगने पहुंची महिलाये, पुलिस ने हिरासत में लिया तो.. बीजेपी नेता थाने के बाहर धरना पर बैठे

रायपुर 05 दिसंबर 2022.  अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर महीने भर से बूढ़ापारा में धरनारत महिलाओ ने आज कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के निवास हंगामा कर दिया। हाथो में स्टील के कटोरे लेकर पहुंची महिलाओ ने मंत्री से अनुकंपा नियुक्ति की प्रतीकात्मक भीख मांगी।

आनन फानन में पुलिस ने सभी महिलाओ को हिरासत में लेकर सिविल लाइन पुलिस थाना लाया। महिलाओ को हिरासत में लेने की सूचना पर थाना पहुचे बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने थाना के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर शाम सभी महिलाओ को निःशर्त रिहा करते हुए धरनास्थल पुलिस ने रवाना किया। बीजेपी नेता श्रीवास ने कहा कि
“सरकार के मंत्रीयो ने उन्हें पूर्व में अनुकंपा नियुक्ति का आश्वासन दिया था, अब उन्ही लोगो से मुँह चुरा रहे है। महीने भर धरनारत महिलाओ से कोई मंत्री मिलने को तैयार नहीं है।”

 

टीचर मां की मौत के बाद अकेली पड़ी बेटी, सरकार से अनुकम्पा नियुक्ति देने की लगा रही गुहार

error: Content is protected !!