NEET एग्जाम में फ्रॉड करने वाला कोई डॉक्टर बना तो क्या होगा; NTA पर फिर भड़का सुप्रीम कोर्ट

NEET एग्जाम में फ्रॉड करने वाला कोई डॉक्टर बना तो क्या होगा; NTA पर फिर भड़का सुप्रीम कोर्ट

स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली 18 जून 2024
 :  नीट-यूजी परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फिर से तीखी टिप्पणी की। अदालत ने एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि NEET परीक्षा में 0.001 फीसदी भी चूक हुई है या लापरवाही की गई है तो यह चिंता की बात है और उसकी विस्तार से जांच होनी चाहिए।

शीर्ष अदालत ने कहा, ‘परीक्षा कराने वाली एक एजेंसी के तौर पर आपको साफ-सुथरा रहना चाहिए। यदि कोई गलती है तो बताएं। यदि कोई गलती है तो फिर हम ऐक्शन लेंगे। कम से कम इससे आपके कामकाज में सुधार तो होगा।’योग व मोटे अनाज को बढ़ावा देकर समग्र स्वास्थ्य को जन-नेतृत्व वाला आंदोलन बनाएं: प्रधानमंत्री का ग्राम पंचायत अध्यक्षों से आग्रह

error: Content is protected !!