पश्चिम बंगाल 16 सितंबर 2022: पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSI) के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया.
सीबीआई ने गांगुली को अपने कार्यालय बुलाया और कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कल्याणमय गांगुली का नाम सामने आने के कुछ दिनों बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था.
हाल ही में सीबीआई ने उनसे कथित स्कूल सेवा आयोग (SSC) भर्ती घोटाले में पूछताछ की थी. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने उन्हें आज गुरुवार को तलब किया था. निजाम के महल में उनसे छह घंटे तक पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक वह कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद कल्याणमय को गिरफ्तार कर लिया गया.आपको बता दें कि इससे पहले भी उनसे स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर कई बार पूछताछ की जा चुकी है. ईडीओ ने उनके घर पर छापा मारा. कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित पूर्व न्यायमूर्ति रंजीत कुमार बाग की समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनके (कल्याण) आदेशों पर अवैध नियुक्ति पत्र तैयार किए गए थे. अलग-अलग पैंतरे से 7 करोड़ के गांजे की तस्करी, 2.5 साल में ओडिशा से CG आया माल, यहीं से कई राज्यों में जाता है
सीबीआई ने इस मामले में कल्याण से पूछताछ की थी. कल्याण को 23 जून को पद से हटा दिया गया था. कल्याणमय लगभग 6 वर्षों से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हैं

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।