ग्रामीणों को छह महीने से भोजन नहीं मिला, विक्रेता पर अनियमितता का आरोप

सारंगढ़-बिलाईगढ़ 15 जुलाई 2023: जिले का सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। राशन माफिया, जो जनवितरण प्रणाली पर काबिज हैं, गरीबों का राशन डकार कर लाभ उठा रहे हैं और जिम्मेदार लोग मूंदकर बैठे हैं। सरकार हर गरीब व्यक्ति को सरकारी सुविधाएं और संसाधन प्रदान करने के प्रयास करती रही। यद्यपि सरकार गरीबों को कितना भी मुफ्त भोजन दे दे, लेकिन जब सेल्समैन खाना खाते हैं, तब यह आम जनता तक पहुंचता है। तमाम योजनाओं को इस भ्रष्ट तंत्र के मकड़जाल में उलझकर लक्ष्य से भटकना पड़ा है। बोईरडीह सहकारी समिति में, जहां सेल्समैन राशत वितरण में अनियमितता कर रहे हैं, ऐसा ही मामला है।

ग्रामीणों को यहां छह महीने का राशन नहीं मिला है।सरकार ने एक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना बनाई है जिसका उद्देश्य हर गरीब को अनाज मिलना है। इसके बावजूद, हितग्राही को कोई लाभ नहीं मिलता। सारंगढ़ के बोईरडीह पंचायत में छह महीने से लोगों को राशन नहीं मिला है। व्यापारियों की मनमानी इतनी व्यापक है कि वे ग्रामीण भोजन के इंतजार में बैठे हैं और ग्रामीण भोजन में भी डाका डाल रहे हैं।बोईरडीह सेवा सहकारी समिति के सेल्समैन व सरपंच ईश्वर पटेल ने गरीब हितग्राहियों के राशन कार्ड में मनचाहा मासिक राशन चढ़ाया। सेल्समैन ईश्वर पटेल ने गरीबों को राशन देने में मनमानी की है। इस मामले में, पंचों सहित ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हितग्राहियों को मरने की नौबत आ गई है और सेल्समैन के हौसले बुलंद हैं। एसडीएम मोनिका वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं, हालांकि वे कैमरे के सामने कुछ नहीं कहते हैं।

गजराज का आतंक : हाथियों के झुंड ने घरों को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीणों में दहशत

error: Content is protected !!