विस अध्यक्ष रमन सिंह ने शीतल देवी और राकेश कुमार को दी बधाई

विस अध्यक्ष रमन सिंह ने शीतल देवी और राकेश कुमार को दी बधाई

रायपुर : विस अध्यक्ष रमन सिंह ने शीतल देवी और राकेश कुमार को बधाई दी। x पोस्ट में रमन सिंह ने लिखा, शीतल देवी और राकेश कुमार ने पैरालंपिक खेल 2024 में मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई।

उनकी मेहनत, दृढ़ता, और टीम वर्क ने हमें गर्व से भर दिया है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी वे इसी जुनून के साथ नई ऊँचाइयाँ छूएंगे। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएँ।बच्चे के डीएनए टेस्ट की मांग, पति ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जानें पूरा मामला

https://twitter.com/drramansingh/status/1830819967622861243?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1830819967622861243%7Ctwgr%5E6722bdd8bc2383ad3614cbb284aaa46f30aa84f9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fvidhan-sabha-speaker-raman-singh-congratulated-sheetal-devi-and-rakesh-kumar-3502636
error: Content is protected !!