कमिश्नर को कुलपति का चार्ज: कामधेनु विश्वविद्यालय में कुलपति का कार्यकाल समाप्त, राजभवन ने आयुक्त को सौपा प्रभार

‘स्वतंत्र बोल’
रायपुर 15 जुलाई 2023.  दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति का प्रभार दुर्ग संभाग आयुक्त को सौपा गया है। विश्वविद्यालय कुलपति डॉ दक्षिणकर नारायण पुरषोत्तम का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है, कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में कुलाधिपति राज्यपाल ने दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कांवरे को कुलपति का प्रभार सौपा है। शुक्रवार शाम को राजभवन ने आदेश जारी किया है।
कुलपति चयन प्रक्रिया में-
विश्वविद्यालय में नए कुलपति की तलाश शुरू हो गई है। राजभवन ने सप्ताह भर पहले ही इसके लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाया है। निर्धारित योग्यताधारी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।

 

विवादों का केंद्र बने विश्वविद्यालय: कुलपति और कुलसचिवों के बीच सामंजस्य का अभाव.. जिम्मेदारो की चुप्पी!

error: Content is protected !!