ब्लॉकबस्टर का बादशाह बनने की तैयारी में वरुण धवन, इन तीन फिल्मों से सुनामी लाने वाले हैं
वरुण धवन ने अपने काम के बदौलत बॉलीवुड के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी खूब जगह बनाई है. वो 12 सालों से इंडस्ट्री में हैं और अपने अब तक के करियर में उन्होंने ढेरों हिट फिल्में दी हैं.
अब तक उनकी सिर्फ दो ही फिल्में (कलंक और स्ट्रीट डांसर 3डी) फ्लॉप हुई हैं. वहीं आने वाले समय में वो कुछ ऐसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसके जरिए उनका स्टारडम नेक्स्ट लेवल पर जा सकता है. चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
1. भेड़िया 2
साल 2022 में वरुण धवन ‘भेड़िया’ नाम की फिल्म में दिखे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई थी और एवरेज रही थी. लेकिन, कहानी और वरुण की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. वरुण की अपकमिंग फिल्म की लिस्ट में इस फिल्म का सीक्वल है. दरअसल, पिछले साल अप्रैल में वरुण ने ‘भेड़िया 2’ अनाउंस की थी. ‘भेड़िया’ का पहला पार्ट भले ही ज्यादा कमाई नहीं कर सका था, लेकिन उस फिल्म ने माहौल तगड़ा सेट किया था. जिसका फायदा सीक्वल को मिलेगा.
‘भेड़िया’ एक हॉरर यूनिवर्स की फिल्म है. श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की ‘स्त्री’, अभय वर्मा-शरवरी वाघ की ‘मुंज्या’ भी उस यूनिर्स का हिस्सा है. ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और लोगों की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. ‘मुंज्या’ भी काफी तगड़ी कमाई कर चुकी है. ऐसे में हो सकता है कि ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ के बज का ‘भेड़िया 2’ को भी फायद मिला. अगर ऐसा होता है तो वरुण की ये फिल्म तगड़ी कमाई कर सकती है. ये पिक्चर साल 2025 में आएगी.
ब्लॉकबस्टर का बादशाह बनने की तैयारी में वरुण धवन, इन तीन फिल्मों से सुनामी लाने वाले हैं
2. बेबी जॉन
शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘जवान’ डायरेक्ट करने के बाद एटली हर तरफ छा गए. ‘जवान’ ने दुनियाभर में 1150 करोड़ की कमाई की थी. एक फिल्म के लिए वरुण ने एटली के साथ भी हाथ मिलाया है. एटली ‘बेबी जॉन’ नाम की एक फिल्म बना रहे हैं, जो इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. वरुण इस फिल्म में लीड रोल में हैं. ऐसे में हो सकता है कि जिस तरण एटली ने शाहरुख को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, उसी तरह वरुण को ब्लॉकबस्टर की सौगात मिले.
3. बॉर्डर 2
इस लिस्ट में एक नाम इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल का भी है. साल 1997 में आई सनी देओल की इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इतना पसंद कि ये एक कल्ट फिल्म बन गई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. कुछ समय पहले सनी देओल ने ऐलान किया था कि ‘बॉर्डर 2’ पर काम चल रहा है और 25 जनवरी 2026 को ये पिक्चर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हाल ही में रिपोर्ट के हवाले से ऐसी खबर सामने आई कि इस इसके लिए वरुण धवन को भी साइन किया गया है. हालांकि, अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, अगर सच में वो इस फिल्म में दिखते है तो उनके नाम एक और ब्लॉकबस्टर हो सकती है. क्योंकि ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइजी की लोगों के बीच काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. और इसमें कोई दो राय नहीं कि ये फिल्म बंपर कमाई करेगी.Stree 2 Box Office Day 2: 2024 की सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म बनीं ‘स्त्री 2’
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।