Vande Bharat train Threat: रेलकर्मी के वाट्सऐप पर आया वंदे भारत एक्सप्रेस को उड़ाने मैसेज, MP-झारखंड समेत कई राज्यों में मचा हड़कंप

Vande Bharat train Threat: रेलकर्मी के वाट्सऐप पर आया वंदे भारत एक्सप्रेस को उड़ाने मैसेज, MP-झारखंड समेत कई राज्यों में मचा हड़कंप

स्वतंत्रबोल 
नई दिल्ली 02 सितम्बर 2024:रेलवे अधिकारियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया। जब वंदे भारत एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है। रेलवे के मु​ताबि​क यह धमकी रेलवे के एक कर्मचारी के मोबाइल पर आया है। जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी ट्रेनों में जांच के आदेश दिए गए हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार 1 सितंबर को कहा कि वंदे भारत के बाद भारतीय रेलवे के नक्शे पर बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा और इसकी अधिकतम गति 160 किलोमीटर होगी। कल ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का फर्स्ट लुक सामने आया है। ऐसे में इस धमकी भरा मैसेज के बाद रेलवे विभाग में खलबली मच गई है।जानकारी के अनुसार, किसी ने नार्दन फ्रंटियर रेलवे (असम) की ओर वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की धमकी से जुड़ा मैसेज वाट्सऐप के माध्यम से एक रेलकर्मी के पास भेजा था। इसके बाद रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। हाजीपुर जोन आरपीएफ के आईजी ने बिहार के पटना, झारखंड रांची, एमपी भोपाल व यूपी लखनऊ के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा था, जिसमें धमकी की सूचना के साथ ट्रेन सुरक्षा को लेकर सतर्कता का आदेश जारी किया गया है।

पहले भी मिली थी धमकी

आपको बता दें कि ये ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी नवंबर 2023 में धमकी में रुपये नहीं देने पर नॉर्थ ईस्ट ट्रेन की तरह राजधानी, वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी थी। बिहार-राजेंद्रनगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को डाक से धमकी भरा पत्र भेजा गया था।DA hike latest order: सरकारी कर्मचारियों को मिली उम्र भर की खुशियां, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, खुद राज्य सरकार ने लगाई मुहर

error: Content is protected !!