Vande Bharat Express : लखनऊ से पटना जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, वाराणसी में बदमाशों ने किया पथराव
Vande Bharat Express. लखनऊ से पटना की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22346 पर वाराणसी में बुधवार की रात लगभग 8:15 बजे कुछ बदमाशों ने पथराव कर दिया. यह पथराव कैंट रेलवे स्टेशन से आगे चौकाघाट-काशी स्टेशन रूट के बीच में हुआ. पथराव के कारण कोच संख्या 5 की सीट 10 और 11 की खिड़कियों के कांच टूट गए.
इस बारे में रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि ट्रेन अपने गंतव्य पटना पहुंच चुकी है और सभी यात्री सकुशल हैं. प्रशासन ने शरारती तत्वों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है और इस मामले पर जल्द ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Vande Bharat Express : लखनऊ से पटना जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, वाराणसी में बदमाशों ने किया पथराव
पहले भी हो चुका है पथराव
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेमी हाई स्पीड गाड़ी है, अब प्रमुख शहरों में यात्रियों की पहली पसंद बन चुकी है. रेलवे विभाग ने वंदे भारत एसी स्लीपर ट्रेन को ट्रैक पर दौड़ने की तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि, पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे यात्रियों में नाराजगी व्यक्त की गई है.कोलकाता रेप-मर्डर केस में पीड़िता के पिता का बड़ा खुलासा, बोले- मुंह बद रखने के लिए पुलिस ने दिया था बड़ा ऑफर

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।