Uttarakhand weather: फिर भारी बारिश का अलर्ट,चार धाम समेत प्रदेश भर में अगले कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

Uttarakhand weather: फिर भारी बारिश का अलर्ट,चार धाम समेत प्रदेश भर में अगले कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

स्वतंत्रबोल
उत्तराखंड06 अगस्त 2024:
उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना जताई गई है।देहरादून समेत प्रदेशभर के कई ​इलाकों में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा।मसूरी में भी बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है, हालांकि मसूरी देहरादून मार्ग लगातार बाधित हो रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो आज कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की आशंका है।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला के पास मलबा आने से बंद हो रहा है। यहां प्रशासन की टीम रास्ता खुलवाने में जुटी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में मौसम के तेवर फिर बदल सकते हैं। अगले दो दिन बागेश्वर और चमोली में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत व ऊधमसिंह नगर में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। सोमवार को देहरादून में सुबह से दोपहर तक चटक धूप खिली रही।देर शाम को हुई करीब एक घंटे की वर्षा से कई क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया।

नालापानी, ननूरखेड़ा क्षेत्र में जंगल की ओर से भारी मात्रा में आए बरसाती पानी से सड़कों पर बाढ़ आ गई। जिससे आवाजाही काफी देर तक प्रभावित रही। इसके साथ ही घरों-दुकानों में भी पानी व मलबा घुस गया। क्षेत्र के नदी-नालों में भी भारी उफान आ गया। चार धाम यात्रा मार्ग भी बारिश के चलते जगह जगह प्रभावित हो रहा है।CG Weather : अगले दो दिनों तक इन हिस्सों में होगी तूफानी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यह जिले होंगे प्रभावित

error: Content is protected !!