गरियाबंद 12 अगस्त 2023: बीती रात ग्राम मोगरा के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी सरपंच के प्रतिनिधि अनूप नायक के साथ उनकी कार में सवार होकर ग्राम जैतपुरी सरपंच पुरन कैवर्त, ग्राम पंचायत पतईडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव और पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा कार में सवार होकर गरियाबंद जिले स्थित पर्यटन स्थल जतमई-घटारानी घूमने के लिए जा रहे थे।
चारों शुक्रवार शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के लिए निकले थे. रात 10.30 बजे के आसपास छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास कार का अगला टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा और ग्राम पतईडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जैतपुरी सरपंच पुरन कैवर्त और अनूप नायक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना छुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों के शव को मर्च्युरी में रखा गया है। आज पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
ओडिशा: सरकार ने संसद में बताई हादसे की वजह, सिग्नलिंग सर्किट में गड़बड़ी से हुई दुर्घटना

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।