मोहला-मानपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोग हर्षोल्लास के साथ जगह-जगह तिरंगा फहरा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर माओवादियों ने मानपुर इलाके में बैनर लगाने के साथ-साथ सड़क पर पर्चे फेंककर देश की आजादी पर सवाल उठाया है।माओवादियों ने मदनवाड़ा व सीता गांव थाने के बीच रेतेगांव के पास बैनर लगाने के साथ सड़क पर पर्चे फेंके हैं। मदनवाड़ा थाने से महज एक किमी के दायरे में सड़क पर पर्चे फेंके गए हैं। आरकेबी डिवीजन के हवाले से जारी बैनर व पर्चे के जरिए खौफ फैलाने की कोशिश की है। विभिन्न तथाकथित हालातों का हवाला देकर लाल सेना ने आजादी पर भी प्रश्न उठाया है। अभी तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची है।
5 लाख के इनामी नक्सली ने हथियार डाले, SP के सामने किया सरेंडर

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।