जशपुर 10 सितम्बर 2023: जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार और कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार के चालक को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
बता दें कि, भाजपा नेता कार में सवार होकर भाजपा के कोर कमेटी की बैठक में जा रहे थे। कार में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित 4 लोग सवार थे। कार का चालक गम्भीर रूप से घायल हुआ। अन्य 1 लोगों को मामूली चोट आई है. पूरी घटना जशपुर के लोरो घाट की बताई जा रही है।
पैरा भुसा से लोड ट्रक में मिला 400 पेटी शराब, चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।