Accident में जान गंवाने वाले दो CAF जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
स्वतंत्र बोल
बलरामपुर20 जून 2024:सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सबाग चौकी के भुताही कैम्प Bhutahi Camp से लगे ग्राम पंचायत चुनचुना के तुसरु अंबा मोड़ के पास सडक़ दुर्घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो जवानों की बुधवार को रात करीब 10 बजे मौत हो गई। गुरुवार सुबह बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह सहित पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ के मृत जवानों के पार्थिव शरीर गृह ग्राम भेजे गए।
बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह ने हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है तथा मीडिया के समक्ष बताया कि 10वीं बटालियन सीएफ की कंपनी जो रामचंद्ररपुर में तैनात थी. जिन्हें रामचंद्ररपुर से ग्राम पुंदाग के लिए रवाना किया गया था। शासकीय वाहन से सभी बंदरचुआ पहुंचे। बंदरचुआ से पुंदाग के लिए आगे रवाना हुए थे। इस दौरान बड़ी गाड़ी जिसमें राशन व अन्य समान लोड था जो आगे नहीं जा सकती थी, जिस कारण बंदरचुआ में अनलोड की गई सामग्री को छोटी गाड़ी पिकअप और ट्रैक्टर में लोडिंग करके ले जाया जा रहा था।
एक बार समान पहुंचाया जा चुका था। दूसरी बार समान ले जाने के दरमियान पिकअप का ब्रेकफेल हो गया और पहाड़ी रास्ते व मोड़ होने के कारण वाहन पेड़ से जा टकराई तथा खाई में गिर गई। मृतकों में एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक शामिल है। एक अन्य जवान को चोट लगी है, वहीं वाहन का चालक भी घायल है, जिनका इलाज जारी है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल साइंस कॉलेज मैदान में करेंगे योगाभ्यास
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।