छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भेंट कर व्यक्त किया आभार

रायपुर 26 दिसंबर 2022: छत्तीसगढ़ के 12 आदिवासी समुदाय जो कि 18 सालों से संवैधानिक अधिकारों से वंचित रहे 2017 में मात्रात्मक त्रुटि उच्चारण विभेद वाले 22 आदिवासी समुदाय को राहत देते हुये उनका संवैधानिक अधिकार बहाल किया गया है, जिसके लिए उन्होंने आज डॉ रमन सिंह जी से मुलाकात कर आभार प्रकट किया।

वर्तमान शीतकालीन सत्र में छत्तीसगढ़ के 12 आदिवासी समुदाय के मात्रात्मक त्रुटि उच्चारण विभेद को लोकसभा में अनुसूचित जनजाति संशोधन अधिनियम 2022 छत्तीसगढ़ पास करने के लिए समाज ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए राज्यसभा में आगामी बजट सत्र में बिल को पास कराने का निवेदन भी किया। इस अवसर पर सवरा समाज से संरक्षक जयदेव भोई ,हेमन्त भोई कार्यकारी अध्यक्ष, नकुल भोई, डॉ भूपत मलिक ,सुरेश मालिक, सारथी भोई, पृथ्वी भोई, नित्यानंद विशाल, मेघनाथ भोई, चैतराम, विराट भोई, चतुर्भुज रावल आदि उपस्थित रहे।

आरक्षण देने की घोषणा:आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से सीएम ने कहा-32 फीसदी आरक्षण हर हाल में देंगे

error: Content is protected !!