रजिस्ट्रार का ट्रांसफर: इस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर को बनाया गया रजिस्ट्रार…देखे आदेश

स्वतंत्र बोल
रायपुर 15 फरवरी 2024.  उच्च शिक्षा विभाग ने पंडित सुंदरलाल सुन्दर लाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलसचिव डॉ. इंदुअनंत को रायगढ़ के नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया है। डॉ अनंत विगत चार वर्षो से ओपन विश्वविद्यालय में पदस्थ थी। उनके स्थान पर शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी जिला बिलासपुर के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भुवन सिंह राज को प्रतिनियुक्ति देते हुए ओपन विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। डॉ. इंदुअनंत सीनियर रजिस्ट्रार है, वे अपने स्पष्टवादी और सिद्धांतो के लिए जानी जाती है।

देखे आदेश-

 

विशेष: उच्च शिक्षा विभाग में खटराल किस्म के अफसरो की मौज !

error: Content is protected !!