Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. अचानक रद्द हुई 21 ट्रेनें, 10 ट्रेनों के बदले गए रूट, सफर पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट

Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. अचानक रद्द हुई 21 ट्रेनें, 10 ट्रेनों के बदले गए रूट, सफर पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट

स्वतंत्रबोल 
नई दिल्ली 02 सितम्बर 2024:देश में इन दिनों किसी न किसी वजह से लगातार ट्रेनें रद्द हो रही है, जिससे रेल यात्रियों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के बीच दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव के कारण 21 और ट्रेनें रद्द कर दी गई, जबकि 10 अन्य के रूट डायवर्ट किए गए हैं। भारी बारिश के कारण तेलंगाना में केसमुद्रम और महबूबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है।

रद्द हुई ये ट्रेनें

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR ) ने रविवार को एक बुलेटिन में कहा कि रद्द की गई 21 ट्रेनों में 12669 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से छपरा, 12670 छपरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 12615 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली, 12616 नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल शामिल हैं। SCR बुलेटिन के मुताबिक, 12763 तिरुपति-सिकंदराबाद, 22352 एसएमवीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र, 22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी, 20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली और छह अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया हैं। जिसमें हैदराबाद के लिएहेल्पलाइन नंबर -27781500, वारंगल -2782751, काजीपेट -27782660 और खम्मन-2782885 है।

Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. अचानक रद्द हुई 21 ट्रेनें, 10 ट्रेनों के बदले गए रूट, सफर पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट

पीएम मोदी ने लिया जायजा

भारी बारिश से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए PM मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात की और भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर दोनों राज्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही, राज्यों को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने कहा कि, दोनों राज्यों को केंद्र सहायता देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ के कहर के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं तो वहीं ट्रेनें भी रद्द की गई है।

बाढ़ से 20 लोगों की मौत

बता दें कि दोनों राज्यों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। दोनों राज्यों में बाढ़ से प्रभावित 20 लोगों की मौत भी हुई है। दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की 26 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। आंध्र प्रदेश में 17 हजार प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

error: Content is protected !!