कोरबा 13 जून 2023: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बिलासपुर अम्बिकापुर नेशनल हाईवे में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। DBL की हाइवा ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया, जिससे एक ही गांव के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, बिलासपुर अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 आज फिर खून से लाल हो गई। चैतमा चौकी थाना क्षेत्र में रात्रि लगभग 10 बजे नेशनल हाइवे निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन के हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया।
हादसे की सूचना चैतमा चौकी को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।अब देखना होगा कि पुलिस DBL की कंपनी के दुर्घटनाकारित हाइवा चालक पर क्या कार्यवाही सुनिश्चित करती है।
बड़ा रेल हादसा टला, दुर्ग से रवाना हुई इस ट्रेन के AC कोच में लगी आग, यात्री सुरक्षित
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।