दर्दनाक हादसा: रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देखना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों के कटे पैर, हालत गंभीर
WhatsApp Group
|
Join Now |
Facebook Page
|
Follow Now |
Twitter
|
Follow Us |
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
स्वतंत्रबोल
बिलासपुर 21 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देख रहे दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और अपने पैर गवां बैठे. दोनों को गंभीर हालत में सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि एक युवक और अधेड़ मोबाइल देखने में इतने डूब गए थे कि ट्रेन आने से हड़बड़ाए दोनों लोगों को संभलकर भागने का मौका नहीं मिला. ट्रेन उनके पैर से गुजर गई, जिससे दोनों के पैर कट गए.
बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वसुंधरा नगर में रहने वाले सतीश मनहर और सुनील दीवाकर सहित अन्य युवक बुधवार की रात वसुंधरा नगर स्थित अमेरी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देखते हुए आपस में बाचतीत कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार से आई. मोबाइल देख रहे अधेड़ और युवक को ट्रेन आने की भनक तक नहीं लगी. जब तक वो संभल पाते और अपने आप को बचाने की कोशिश करते, लेकिन दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए.

जानकारी के मुताबिक जब एक्सप्रेस ट्रेन आई, तब वहां कई युवक बैठे थे. उन्होंने दूर से ट्रेन को देख लिया और अपने साथियों को आवाज देकर भागने के लिए बोला. इस दौरान वहां बैठे युवकों ने तेजी से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक और अधेड़ का पैर कट गया है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।