पटाखा गोदाम में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 5 लोगों की मौत, कई जख्मी

चेन्नई 11 नवम्बर 2022: तमिलनाडु के मदुरै जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिले के तिरुमंगलम के पटाखा गोदाम में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। फिलहाल यहां बचाव और राहत कार्य जारी है।

मदुरै के एसपी आर. शिव प्रसाद ने कहा- पांच लोगों की मौत हुई है। यह पटाखों को बनाने और रखने का गोदाम है। हम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक 10 घायलों का इलाज चल रहा है। जांचकर्ताओं का कहना है कि जिस कंपनी के गोदाम में आग लगी उसके पास पटाखों के निर्माण का लाइसेंस था। एक अन्य जांचकर्ता ने कहा कि धमाका इतना जोरदार था कि शव के अवशेष बिखर गए। घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शव गोदाम में छत से फटी हालत में हैं।

विस्फोट से इमारत का कुछ हिस्सा भी प्रभावित हुआ है। बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं। शवों की शिनाख्त में मुश्किल हो रही है।

बड़ा हादसा : इलेक्ट्रॉनिक बाइक चार्ज करने के दौरान लगी आग, 8 की मौत, शोरूम में हुआ दर्दनाक हादसा, जांच के आदेश हुए

error: Content is protected !!