एम्स स्टाफ की बस दुर्घटनाग्रस्त, एक डॉक्टर की मौत.. 12 घायल

जगदलपुर 27 सितम्बर 2022: जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रायपुर-जगदलपुर के बीच मंगलवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में बस पुल व खंभे से टकराते हुए पलट गई और खेत में गिर गई। इस हादसे में बस सवार एक डाक्‍टर की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज डिमरापाल में भर्ती करवाया गया है।
Cyrus Mistry Accident: हांगकांग से आई टीम ने साइरस मिस्त्री की कार को जांचना शुरू किया, पता लगाएंगे कौन सी लापरवाही पड़ी भारी
बस चालक को आ गई थी झपकी
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से एम्‍स मेडिकल (Raipur AIIMS Medical) स्‍टाफ के लोग निजी बस से बस्‍तर घूमने आ रहे थे। ये हादसा सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है। जगदलपुर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर जुनावनी के करीब जब बस पहुंची ही थी कि उसी समय बस चालक को झपकी आ गई और बस सड़क किनारे लगे खंभे व पुल से टकराते हुए खेत में जाकर पलट गई।

CG में माइनिंग अफसरों पर इनकम टैक्स की रेड, जगदलपुर में डिप्टी डायरेक्टर, अंबिकापुर में सहायक अधिकारी के सरकारी आवास में पहुंची टीम

error: Content is protected !!