उरकुरा ट्रेन हादसे में तीन सस्पेंड, मशीन ऑपरेटर समेत 2 पर FIR दर्ज
स्वतंत्र बोल 21 मई 2024 रायपुर: शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में रविवार को उरकुरा फाटक पर ड्रिल मशीन का हिस्सा (रिम) टकराने की घटना में रेलवे ने जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक और सिग्नल विभाग के एक-एक आपरेटरों को सस्पेंड कर दिया है। घटना के कारणों का पता लगाने इन तीनों विभागों के अलावा ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड और गेटमैन सहित 30 से ज्यादा अफसरों और स्टाफ का बयान लिया गया। इसके लिए उन्हें बिलासपुर जोन मुख्यालय तलब किया गया था।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।