स्वतंत्र बोल
रायपुर 18 जून 2024: घरघोड़ा नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता के साथ नगर पंचायत के तत्कालीन उप अभियंता निखिल जोशी, प्रदीप पटेल और अजय प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने उनके खिलाफ मिली शिकायत को जांच में सही पाए जाने पर कार्रवाई की है.
संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर द्वारा गठित जांच समिति ने घरघोड़ा नगर पंचायत में अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की निविदा आमंत्रित करने के पूर्व निविदा प्रारूप का सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन नहीं कराने, विभिन्न वार्डों में निर्धारित मापदण्ड़ के अनुरूप कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य नहीं कराने, कार्य का भौतिक निरीक्षण नहीं करने, गुणवत्ताहीन सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भुगतान करने और निजी व सार्वजनिक भूमि का सत्यापन किए बगैर सीसी रोड़ निर्माण कार्य संपादित कराए जाने का दोषी पाया. समिति के प्रतिवेधन के आधार पर कार्रवाई करते हुए घरघोड़ा नगर पंचायत प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता के साथ नगर पंचायत के तत्कालीन उप अभियंता निखिल जोशी, प्रदीप पटेल और अजय प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.अनवर ढेबर की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने स्वीकार किया यूपी पुलिस का प्रोडक्शन वारंट
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।