प्रदेश में फिर होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी की चेतावनी, राजधानी में भी जमकर बरसेंगे बदरा
रायपुर: जब से सावन लगा है तब से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रही है। लगातार पिछले 13 दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिससे प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर है। राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में रुक रुककर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश से हाल बेहाल हो गया है। मौसम विभाग आए दिन बारिश को लेकर कई जिलों के लिए चेतावनी जारी कर रही है। इसी बीच विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दो से तीन स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तूफानी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं राजधानी रायपुर में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे साथ ही दिन भार बारिश की झड़ी रहेगी।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।