प्रदेश के इन हिस्सों में अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश, कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी

प्रदेश के इन हिस्सों में अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश, कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी

स्वतंत्र बोल
दिल्ली09 अगस्त 2024:
प्रदेश में मौमस सुहाना बना हुआ है। कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। वहीं राजधानी रायपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में लगातार बा​रिश की वजह से अब तक 14 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई स्थानों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी। वहीं कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होगी।

सरगुजा-बिलासपुर संभाग में भारी बारिश

आपको बता दें कि 8 अगस्‍त को छत्‍तीसगढ़ के दो संभाग सरगुजा और बिलासपुर में भारी बारिश हुई। इसको लेकर प्रशासन ने नदी-नालों के उफान पर होने से पार करने की मनाही की अपील की। वहीं दोनों संभाग में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा।

दिन का पारा गिरा

रायपुर में अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.1 डिग्री ज्यादा है। इसी तरह बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में दिन का तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहा।बता दें कि एक जून 2024 से अब तक राज्य में 732.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 08 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1655.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 345.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।मनीष सिसोदिया को मिली जमानत, 16 महीने बाद देखेंगे ‘सूर्योदय और सूर्यास्त’, हफ्ते में दो दिन थाने में लगानी होगी हाजिरी

error: Content is protected !!