मोती बाग के पास सड़क में हुआ भारी हंगामा, युवा कांग्रेस ने किया जेल भरो आंदोलन
रायपुर : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस के नेता जेल भरो आंदोलन के लिए सड़कों पर उतर आए । रायपुर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बवाल हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का रास्ता रोकने लगे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा इस धक्का मुक्की बीच जमीन पर गिर पड़े। पुलिस उन्हें घसीटते हुए ले गई, इसी तरह नारायणपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जैसे शहरों में भी युवा कांग्रेस नेताओं ने जेल भरो आंदोलन में खूब हंगामा किया और अपनी सांकेतिक गिरफ्तारी भी दी।
रायपुर में सबसे पहले युवा कांग्रेस के नेता गांधी मैदान में जमा हुए यहां एक छोटी सी सभा के बाद रैली की शक्ल में यह सभी सेंट्रल जेल में गिरफ्तारी देने जाने लगे। पुलिस ने मोती बाग के पास सभी को रोक लिया । कांग्रेस नेता जय सतनाम के नारे लगा रहे थे, देवेंद्र यादव और अन्य कांग्रेसी नेताओं पर हुई कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। रिहाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा और उनके अन्य साथियों को सांकेतिक रूप से गिरफ्तार भी। किया करीब एक से डेढ़ घंटे तक चले बवाल के बाद यह हंगामा शांत हुआ।अण्णा भाऊ साठे को उनके कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाएगा: बृजमोहन अग्रवाल
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।