मणिपुर पर हमारे देश में कोई चर्चा नहीं, यह शर्म की बात-जया बच्चन

मणिपुर 24 जुलाई 2023: मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों के प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, “मणिपुर के विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है, लेकिन हमारे देश में नहीं हो रही. यह शर्म की बात है.” वहीं विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जनता दल (यूनाइटेड ) के राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह, द्रमुक के टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और अन्य पार्टियों के सांसद शामिल हुए। विपक्ष के सांसदों ने हाथों में एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर लिखा था कि ‘इंडिया डिमांड्स पीएम स्टेटमेंट इन बोथ हाउसेज’ (भारत प्रधानमंत्री से दोनों सदनों में वक्तव्य की मांग करता है)। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’ के नारे भी लगाए। विपक्षी दल मणिपुर के विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद के भीतर वक्तव्य देने और चर्चा की मांग कर रहे हैं।

मणिपुर की घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया

error: Content is protected !!