29 और 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने के आसार
स्वतंत्रबोल
रायपुर 27 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद 29 और 30 अगस्त को रायपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं आज और कल दो दिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां कम रहेंगी। 29 अगस्त से फिर मानसून एक्टिव होगा जिससे बारिश हो सकती है।
Meteorological Department 1 जून से 26 अगस्त तक प्रदेश में 931.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जो औसत 6% अधिक है। वहीं 7 जिलों में अधिक बारिश हुई है। 5 जिलों में औसत से कम और बाकी जिलों में सामान्य वर्षा हुई है। 27-28 अगस्त को सरगुजा और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। बारिश की संभावना नहीं है।MLA देवेंद्र यादव की पेशी आज भी होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।