गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने होटल पहुंचा था युवक, तीसरी मंजिल से गिरने से हुई मौत

लखनऊ 25 दिसंबर 2022: सरोजनीनगर के शांतिनगर स्थित स्काईलेन होटल में शनिवार को महिला मित्र के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचा सक्षम सिंह (26) तीसरी मंजिल से गिर गया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की महिला मित्र को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। होटलकर्मियों के अनुसार फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आलमबाग में टेढ़ीपुलिया के आदर्शनगर का रहने वाला सक्षम सिंह एमबीए पास था। उसने शनिवार सुबह होटल में कमरा नंबर-17 बुक किया था। रात करीब साढे़ आठ बजे अचानक तीसरी मंजिल से युवक ने छलांग लगा दी। स्थानीय पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा में इलाज के दौरान सक्षम ने दम तोड़ दिया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि सक्षम काफी शराब पिए था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सक्षम अपने एक साथी के साथ सुबह होटल पहुंचा था। होटलकर्मियों ने बताया कि शाम को युवक की महिला मित्र भी कमरे में आई थी। देर शाम को कमरे से झगड़े की आवाजें आ रही थीं। होटलकर्मी मौके पर पहुंचते इससे पहले सक्षम छत से नीचे गिर गया था। होटलकर्मियों का कहना है कि सक्षम को फेंके जाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

पति ने पत्नी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर थाने जाकर किया सरेंडर

error: Content is protected !!