रायपुर 09 जुलाई 2023: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते 9 महीने से प्रदेशभर की विधवा महिलाएं अनुकंपा नियुक्ति (anukampa niyukti) की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। महिलाएं बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अपनी मांग को मनवाने के लिए नए-नए तरीके से प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर कर रही है लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। वहीं अब अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ ने बड़े स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। संघ के बैनर तले विधवा महिलाएं 11 जुलाई को मंत्रालय का घेराव करेंगी। बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवाएं 272 दिनों से आंदोलनरत है। दिवंगत शिक्षाकर्मियों की विधवाएं 20 अक्टूबर 2022 से एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रही है। महिलाओं ने सीएम हॉउस का घेराव से लेकर आत्मदाह तक की कोशिश की है लेकिन बावजूद इसके सरकार ने अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं की है। अब अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ 11 जुलाई को 3 बजे मंत्रालय का घेराव करेगा।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।