स्कूल में छात्राओं से गंदी हरकत करता था शिक्षक, शिक्षक और हेडमास्टर दोनों सस्पेंड
बिलासपुर : बिलासपुर में शासकीय स्कूल के छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक व लापरवाह प्रधान पाठक पर कार्रवाई की गाज गिरी है। कलेक्टर के निर्देश पर दोषी शिक्षक व लापरवाह प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। यही नहीं इसकी जानकारी होने और उच्च कार्यालय को अवगत नहीं कराने पर संकुल समन्वयक को भी शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने ये कार्रवाई की है।
दरअसल, मामला तखतपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लमेर का है। जहां की छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया था कि, शिक्षक राम नारायण दुबे स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करते हैं। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM तखतपुर को मामले के जांच के निर्देश दिए थे। जांच में स्कूली छात्राओं और अन्य स्टाफ के बयान से इसकी पुष्टि हुई, कि शिक्षक राम नारायण दुबे छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करते हैं।
प्रधान पाठक की बड़ी लापरवाही
जांच में यह बात भी सामने आई कि, पूर्व में भी इसकी शिकायत हेड मास्टर तक पहुंची थी। लेकिन तब उच्च अधिकारियों को इससे अवगत नहीं कराकर प्रधान पाठक ने भी बड़ी लापरवाही की है। यही नहीं संकुल समन्वयक ने भी इसकी सूचना उच्च कार्यालय को नहीं दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोषी शिक्षक राम नारायण दुबे और प्रधान पाठक जय सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही संकुल समन्वयक प्रदीप माथुर को शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।अपराध: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद महिला की मौत, क्लिनिक बंद कर फरार हुआ आरोपी
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।