इन ट्रेनों का रूट बदला, देंखे सूची… इसमें आपकी ट्रेन भी तो नहीं !

इन ट्रेनों का रूट बदला, देंखे सूची… इसमें आपकी ट्रेन भी तो नहीं !

रायपुर. उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का यहा कार्य 24 अगस्त से 5 सितम्बर, 2024 तक (विभिन्न तिथियो में) किया जायेगा एवं पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का यहा कार्य दिनांक 26 अगस्त से 09 सितम्बर, 2024 तक (विभिन्न तिथियो में) किया जायेगा. इस कार्य के कई गाड़ियो को परिवर्तित मार्ग से रवाना करने का निर्णय लिया गया था, इन सभी गाड़ियो का ठहराव कटनी स्टेशन में दिया जा रहा है.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां को कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है :-

01.  31 अगस्त एवं 09 सितम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

02.  8 एवं 10 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

03.  12 सितम्बर को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

04.  12 सितम्बर  को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 ऊधमपुर-दुर्ग  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

05.  4 एवं 11 सितम्बर को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

06. 27 अगस्त को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी साउथ स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .सड़क हादसे में CRPF जवान की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

error: Content is protected !!