सीएम साय के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला गिरफ्तार, राजस्थान से पुलिस ने दबोचा
स्वतंत्र बोल
रायपुर 09 अगस्त 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम एवं फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक में फर्जी आईडी बनाने वो आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. प्रार्थी मनोज कुमार साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने साइबर यूनिट और पुलिस अफसरों को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थे. पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच में जुटी और फर्जी आईडी का तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपी की पहचान करने में सफलता प्राप्त की. अज्ञात आरोपी को राजस्थान के अलवर में लोकेट किया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर टीम को राजस्थान के अलवर रवाना किया गया. आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी साहूकार खान निवासी कोटाखुर्द, राजस्थान को पकड़ा गया. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देने की बात कही. आरोपी साहूकार खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया.‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत PM मोदी ने बदली प्रोफाइल फोटो, करोड़ों देशवासियों से किया खास आग्रह
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।