मंत्री जी ने जन्मदिन पर किया था गोदाम का उद्घाटन, पहली बरसात ने खोल दी पोल, भीगा सैकड़ों टन चावल

सरगुजा 02 जुलाई 2023: प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अपने जन्मदिन के दिन 22 जून को गोदाम का उद्घाटन किया था। लेकिन पहली बरसात ने 10 करोड़ की लागत से बने गोदाम की पोल खोल कर रख दी। गोदाम में रखा सैकड़ों टन चावल पानी के रिसाव में गीला हो गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सरगुजा जिले के बतौली में 10 करोड़ की लागत से वेयरहाउस गोदाम का निर्माण किया गया था. जिसमें 20000 मीट्रिक टन धान रखने की क्षमता है। लेकिन इस गोदाम की पोल पहली बरसात ने खोल दी है। पानी के रिसाव की वजह से गोदाम में रखा सैकड़ों टन चावल गीला हो गया। गोदाम प्रबंधन गीले चावल को बोरे से निकालकर फर्श में सुखाने की कवायद में जुटा है। इस संबंध में जब जिम्मेदार अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। जानकार बताते हैं कि इस गोदाम को बनाने के समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। वहीं गोदाम के किनारे मिट्टी कटाव होने से फर्श भी धंसने लगी है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई की जाती है।

पुलिस मुख्यालय सभागार में लैंगिक संवेदनशीलता पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

error: Content is protected !!