सिरफिरे ने चलती ट्रेन में लगाई आग, बच्ची समेत 3 लोगों की मौत, 8 घायल, आरोपी फरार

केरल 3 अप्रैल 2023: के कोझिकोड से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है। यहां एक सिरफिरे ने चलती ट्रेन में यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग (Train Fire) लगा दी। इस घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 8 लोग जख्मी हुए है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

जानकरी के अनुसार, यह घटना अलाप्पुझा से कन्नूर जाने वाली एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की डी1 बोगी में रविवार की रात करीब 9.45 बजे हुई। डी1 कोच में मौजूद प्रत्यक्ष दर्शी के मुताबिक, लाल शर्ट पहने एक व्यक्ति ने पहले पेट्रोल छिड़का और फिर माचिस जलाई। जिससे कोच में आग लग गई। इस घटना में 8 लोग जख्मी हुए हैं।

एक बच्ची समेत 3 का मिला शव
पुलिस ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक बच्ची समेत तीन लोगों के शव मिले हैं। मौके पर फोरेंसिक विशेषज्ञ मौजूद हैं। मृतकों की पहचान मत्तन्नूर निवासी रहमथ, उसकी बहन की दो साल की बेटी और नौफ़ल के रूप में हुई है।

पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। आगजनी के दौरान ट्रेन में सवार 9 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

माओवादियों ने यात्री बस को फूंका: सुरक्षाबलों के 2 कैंप के बीच जंगल में रुकवाई बस, फिर लगा दी आग

error: Content is protected !!