CG में फिर दिखा रफ़्तार का कहर: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की मौके पर मौत
स्वतंत्र बोल
अभनपुर 03 जुलाई 2024: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. राजधानी रायपुर के अभनपुर में एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची अभनपुर पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उनके परिजनों को सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे की जानकारी मिलने पर अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा किया. इसके बाद दोनों के शव को अभनपुर के ही शासकीय अस्पताल में भेजकर उनके परिजनों को सूचना दी.छत्तीसगढ़ में बिजली की अघोषित कटौती और बढ़े बिलों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन कल

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।