गरियाबंद 21 जुलाई 2023: दो विद्यार्थी मलेरिया से मर गए। शुक्रवार तड़के करीब 6 बजे छोटे गोबरा निवासी वीरेंद्र नागवंशी का 11 वर्षीय बेटा डीगेश्वर नागवंशी की मौत हो गई। मृतक पांचवीं कक्षा का विद्यार्थी था। ग्राम सरपंच राम स्वरूप मरकाम ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी। सरपंच ने बताया कि बुधवार को तबियत बिगड़ने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनिता वर्मा ने मलेरिया की पुष्टि की। इसलिए मलेरिया से ही मौत होने की आशंका है।योगिता, जो छठवीं कक्षा में पढ़ती थी, की दूसरी मौत हुई। योगिता 16 जुलाई से बीमार हो गया था, परिजनों ने बताया। 17 जुलाई को गांव की मितानिन में मलेरिया की जांच की पुष्टि हुई। तबियत खराब होने पर परिवार ने मैनपुर संजीवनी को फोन किया। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। परिजनों ने बच्ची को धमतरी जिले का नगरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया क्योंकि यह नजदीक था। चिकित्सा जारी थी। लेकिन 19 जुलाई की रात बेटी मर गई।
योगिता की मौत के बाद मैनपुर बीएमओ गजेंद्र ध्रुव ने मलेरिया से मरने का दावा ठुकरा दिया। लेकिन 120 लोगों की जांच में पांच लोगों में मलेरिया पाया गया। बच्चों की मौत के बाद बीएमओ जांच-जांच कर रहे हैं। मलेरिया का कहर मैनपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बरसात के साथ शुरू हो जाता है। केस भी सामने आते हैं जब जांच पूरी होती है। लेकिन भोले भाले आदिवासी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की लापरवाही से मर जाएंगे। ग्रामीणों में आक्रोश है क्योंकि दो दिन में दो आदिवासी बच्चों की मौत हो गई।जुलाई महीने में मैनपुर ब्लॉक में अब तक 47 मलेरिया केस सामने आए हैं। जबकि जनवरी से अब तक 61 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 2022 में 261 लोगों में मलेरिया था। जिले में मैनपुर ब्लॉक में सबसे अधिक मलेरिया पोजेटीव हैं।
मलेरिया और एनीमिया से छात्रा की मौत,11वीं की स्टूडेंट ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।