महतारी वंदन के पैसे से दंपती ने पी शराब, फिर विवाद के बाद पति ने कर दी पत्नी की हत्या
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपति ने महतारी वंदन योजना की राशि से शराब पिया. फिर दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान पति ने मुक्के से पत्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उसकी मौत हो गई. यह मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम सैला की रहने वाली सुन्नी बाई को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए हर माह मिल रहे थे. सुन्नी बाई और उसके पति महिपाल धुनुहार उर्फ महिलाल ने बैंक से एक हजार रुपए निकाला. फिर दोनों ने 200 रुपए खर्च कर शराब खरीदा और एक साथ पिया. इसके बाद सुन्नी बाई ने बचे हुए 800 रुपए मांगे. इस पर पति ने कहा, सब खर्च हो गए. इसी बात पर दोनों में विवाद बढ़ गया और पति ने मुक्के से पत्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे वह बेहोश हो गई.
स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी. डायल 112 की टीम ने सुन्नी बाई को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मिली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद प्रारंभिक पड़ताल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.70th National Film Awards Winners List: इन सितारों को किया जाएगा नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट
